बाजार की नजर आज शाम आने वाली TCS के नतीजों पर है। नतीजों को लेकर कंपनी की बोर्ड बैठक होगी। लेकिन रतन टाटा के निधन के चलते कंपनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होगी। कैसे हो सकते हैं नतीजे बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के आशीष वर्मा ने कहा कि दूसरी तिमाही आईटी सेक्टर के लिए स्टेबल तिमाही हो सकती है। इस तिमाही में आईटी कंपनियां रिकवरी के रास्ते पर नजर आ सकती है। आशीष ने आगे कहा कि दूसरी तिमाही में TCS की कॉन्स्टेंट करेंसी आय में 1.25 फीसदी, डॉलर आय में 1.5-2 फीसदी और रुपए में होने वाली आय में 2- 2.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। दूसरी तिमाही में TCS के EBIT मार्जिन में 20 बेसिस प्वाइंट का उछाल संभव है। इस अवधि में रुपये में कमजोरी का फायदा मार्जिन पर देखने को मिल सकता है। वहीं, कंपनी के मुनाफे में 3 फीसदी का उछाल मुमकिन है।