Get App

TCS Boardroom : अगली कुछ तिमाहियों में स्थिति सुधरने की उम्मीद, FY26 में इंटरनेशनल कारोबार में अच्छी ग्रोथ संभव

TCS Share price : समीर सेकसरिया का कहना है कि कंपनी के घरेलू कारोबार में अनुमान से कम ग्रोथ रही है। इंटरनेशनल कारोबार में भी अनुमान से कम ग्रोथ देखने को मिली है। ग्लोबल मैक्रो स्थिति का इंटरनेशनल कारोबार पर निगेटिव असर पड़ा है। क्लाइंट्स अभी भी फैसले लेने में देरी कर रहे हैं। ग्लोबल स्थिति को लेकर क्लाइंट्स सतर्क हैं। क्लाइंट्स प्रोजेक्ट को लेकर देरी कर रहे हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 11:44 AM
TCS Boardroom : अगली कुछ तिमाहियों में स्थिति सुधरने की उम्मीद, FY26 में इंटरनेशनल कारोबार में अच्छी ग्रोथ संभव
TCS Share price : मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि कारोबार में उठापटक से वेतन बढ़ोतरी का फैसला टाला गया है। स्थिति सुधरने पर वेतन बढ़ोतरी का फैसला लिया जाएगा। कैंपस हायरिंग में कोई कमी नहीं आएगी

TCS Share price : कमजोर नतीजों के बाद TCS के शेयर में आज 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। पहली तिमाही में कंपनी की कॉन्सटेंट करेंसी आय ग्रोथ अनुमान से ज्यादा कमजोर रही है ओर ये 3.3 फीसदी घटी है। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी की मुनाफा सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 12,760 करोड़ रुपये पर रहा है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 12,040 करोड़ रुपये रहा थी। तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 12,224 करोड़ रुपये से 4.4 फीसदी बढ़कर बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहा। हालांकि,कंपनी ने बताया है कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका ऑपरेटिंग रेवेन्यू 1.3 फीसदी बढ़कर 63,437 करोड़ रुपये रहा है।

इन नतीजों पर कंपनी के CFO समीर सेकसरिया और CHRO मिलिंद लक्कड़ ने एक खास बातचीत की। समीर सेकसरिया का कहना है कि कंपनी के घरेलू कारोबार में अनुमान से कम ग्रोथ रही है। इंटरनेशनल कारोबार में भी अनुमान से कम ग्रोथ देखने को मिली है। ग्लोबल मैक्रो स्थिति का इंटरनेशनल कारोबार पर निगेटिव असर पड़ा है। क्लाइंट्स अभी भी फैसले लेने में देरी कर रहे हैं। ग्लोबल स्थिति को लेकर क्लाइंट्स सतर्क हैं। क्लाइंट्स प्रोजेक्ट को लेकर देरी कर रहे हैं।

अगली कुछ तिमाहियों में स्थिति सुधरने की उम्मीद है। FY26 में इंटरनेशनल कारोबार में अच्छी ग्रोथ संभव है।

जिया हो बिहार के लाला! बिहार में इक्विटी कल्चर का बढ़ता क्रेज,दिल्ली और पंजाब को भी छोड़ा पीछे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें