Get App

TCS ने कमाया 10465 करोड़ रुपये प्रॉफिट, शेयर को खरीदें, बेचें या अपने पास बनाए रखें?

TCS ने 10 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी का प्रॉफिट इस दौरान 10,465 करोड़ रुपये रहा। यह साल दर साल आधार पर 8.41 फीसदी की ग्रोथ है। पिछले फाइनेंशियल ईयर की सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 9,653 करोड़ रुपये था

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Oct 11, 2022 पर 10:28 AM
TCS ने कमाया 10465 करोड़ रुपये प्रॉफिट, शेयर को खरीदें, बेचें या अपने पास बनाए रखें?
TCS ने कहा है कि उसका ऑपरेटिंग मार्जिन 24 फीसदी रहा, जो साल दर साल आधार पर 1.6 फीसदी कम है।

Tata Consultancy Services (TCS) के शेयर आज (11 अक्टूबर) को फोकस में रहेंगे। कंपनी ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का प्रॉफिट 10,000 करोड़ से ज्यादा रहा है। टीसीएस के नतीजों के साथ ही टेक्नोलॉजी कंपनियों के नतीजों की शुरुआत हो गई है।

TCS ने 10 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी का प्रॉफिट इस दौरान 10,465 करोड़ रुपये रहा। यह साल दर साल आधार पर 8.41 फीसदी की ग्रोथ है। पिछले फाइनेंशियल ईयर की सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 9,653 करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें : Infosys जल्द ला सकती है बायबैक ऑफर, 13 अक्टूबर को बोर्ड बैठक में करेगी विचार

टीसीएस इंडिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। उसने कहा है कि सितंबर तिमाही में प्रॉफिट तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 9.33 फीसदी बढ़ा है। कंपनी का रेवेन्यू 18.01 फीसदी बढ़कर 55,309 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में यह 46,867 करोड़ रुपये था। तिमाही दर तिमाही आधार पर रेवेन्यू ग्रोथ 4.83 फीसदी रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें