Get App

IT कंपनियों के शेयर धड़ाम! बेचकर भाग रहे निवेशक, ब्रोकरेज भी सतर्क, जानें वजह

Nifty IT Index आज कारोबार की शुरुआत 3 प्रतिशत से अधिक गिर गया। इंडेक्स में शामिल लगभग अधिकतर शेयर सुबह 9.30 बजे के आसपास गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सबसे अधिक गिरावट एचसीएल टेक (HCL Tech), एम्फैसिस (Mphasis), पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) में देखी गई, जो करीब 4 प्रतिशत से अधिक टूट गए

Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 22, 2024 पर 11:19 AM
IT कंपनियों के शेयर धड़ाम! बेचकर भाग रहे निवेशक, ब्रोकरेज भी सतर्क, जानें वजह
Accenture ने साल 2024 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान को घटाकर 1 से 3 प्रतिशत कर दिया है

IT Stocks Crash: भारतीय आईटी कंपनियों के शेयर शुक्रवार 22 मार्च को धराशायी हो गए। यह गिरावट दिग्गज आईटी कंपनी एक्सेंचर (Accenture) की ओर से अपने रेवेन्यू अनुमानों में कटौती के बाद आई है। दरअसल, एक्सेंचर दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। ऐसे में उसके रेवेन्यू अनुमान में कमी के ऐलान से पूरे आईटी सेक्टर को लेकर सेंटीमेंट कमजोर हो गया है। एक्सेंचर ने कहा कि आर्थिक अनिश्चितता के चलते उसके क्लाइंट्स कंसल्टिंग सेवाओं पर होने वाले खर्च में कटौती कर रहे हैं, जिसका असर उसके रेवेन्यू पर पड़ेगा।

निफ्टी आईटी इंडेक्स (Nifty IT Index) आज कारोबार की शुरुआत 3 प्रतिशत से अधिक गिर गया। इंडेक्स में शामिल लगभग अधिकतर शेयर सुबह 9.30 बजे के आसपास गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सबसे अधिक गिरावट एचसीएल टेक (HCL Tech), एम्फैसिस (Mphasis), पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) में देखी गई, जो करीब 4 प्रतिशत से अधिक टूट गए।

LTIMindtree के शेयर दो महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए, जबकि इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में पिछले 8 महीने की सबसे बड़ी गिरावट आई। HCL टेक में 15 महीनों की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई। टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर आठ हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल गए।

एक्सेंचर ने साल 2024 के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान को घटाकर 1 से 3 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 2 से 5 प्रतिशत था। इसके बाद से आईटी शेयरों को लेकर निवेशकों में नए सिरे से निराशा फैली। इंफोसिस और विप्रो के अमेरिकी शेयर बाजार में सूचीबद्ध ADR (अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट) रात में गिरावट के साथ बंद हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें