IT Stocks Crash: भारतीय आईटी कंपनियों के शेयर शुक्रवार 22 मार्च को धराशायी हो गए। यह गिरावट दिग्गज आईटी कंपनी एक्सेंचर (Accenture) की ओर से अपने रेवेन्यू अनुमानों में कटौती के बाद आई है। दरअसल, एक्सेंचर दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। ऐसे में उसके रेवेन्यू अनुमान में कमी के ऐलान से पूरे आईटी सेक्टर को लेकर सेंटीमेंट कमजोर हो गया है। एक्सेंचर ने कहा कि आर्थिक अनिश्चितता के चलते उसके क्लाइंट्स कंसल्टिंग सेवाओं पर होने वाले खर्च में कटौती कर रहे हैं, जिसका असर उसके रेवेन्यू पर पड़ेगा।
