Get App

32% तक चढ़ सकता है यह आईटी शेयर, 19% बढ़ा मुनाफा, CLSA ने 'हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' की दी रेटिंग

Tech Mahindra Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी टेक महिंद्रा के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 32 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। यह ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में जताया है। CLSA ने टेक महिंद्रा को अपनी 'हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' लिस्ट में शामिल किया है। साथ ही इस शेयर को 1,976 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 13, 2025 पर 9:43 AM
32% तक चढ़ सकता है यह आईटी शेयर, 19% बढ़ा मुनाफा, CLSA ने 'हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' की दी रेटिंग
Tech Mahindra Shares: कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 19% बढ़कर 1,166.7 करोड़ रुपये रहा

Tech Mahindra Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी टेक महिंद्रा के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 32 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। यह ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में जताया है। CLSA ने टेक महिंद्रा को अपनी 'हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' लिस्ट में शामिल किया है। साथ ही इस शेयर को 1,976 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो सोमवार 12 मई के बंद भाव 1,573 रुपये से लगभग 32 फीसदी अधिक है।

CLSA को क्यों है भरोसा?

CLSA ने अपने नोट में कहा है कि टेक महिंद्रा अपनी तीन साल की टर्नअराउंड योजना पर कायम है, जिसे अप्रैल 2024 में पेश किया गया था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2027 तक 15% के EBIT मार्जिन, 30% के ROCE और इंडस्ट्री से ऊपर की रेवेन्यू ग्रोथ को हासिल करने का लक्ष्य रखा है और यह इस दिशा में अच्छी प्रगति कर रही है।

ब्रोकरेज ने कहा, "ऑपरेशनल मोर्चे पर कंपनी ने रेवेन्यू और लागत दोनों ही पहलुओं पर अब तक जो प्रदर्शन किया है, वह FY27 के लक्ष्यों को लेकर हमारे भरोसे को मजबूत करता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें