Tech Mahindra Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी टेक महिंद्रा के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 32 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। यह ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में जताया है। CLSA ने टेक महिंद्रा को अपनी 'हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' लिस्ट में शामिल किया है। साथ ही इस शेयर को 1,976 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो सोमवार 12 मई के बंद भाव 1,573 रुपये से लगभग 32 फीसदी अधिक है।
