Get App

Infosys Shares: इंफोसिस के शेयरों में 3% की तेजी, ADRs में तूफानी उछाल पर आया कंपनी का बयान

Infosys Share Price: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयरों में सोमवार 22 दिसंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 3 प्रतिशत से भी अधिक बढ़ गए। यह तेजी कंपनी की ओर से अपनी अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसिप्ट्स (ADRs) पर जारी एक स्पष्टीकरण के बाद आया

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 22, 2025 पर 1:59 PM
Infosys Shares: इंफोसिस के शेयरों में 3% की तेजी, ADRs में तूफानी उछाल पर आया कंपनी का बयान
Infosys Share Price: इंफोसिस के ADRs के भाव शुक्रवार को एक दिन में 56% तक उछल गए थे

Infosys Share Price: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयरों में सोमवार 22 दिसंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 3 प्रतिशत से भी अधिक बढ़ गए। यह तेजी कंपनी की ओर से अपनी अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसिप्ट्स (ADRs) पर जारी एक स्पष्टीकरण के बाद आया।

दरअसल इंफोसिस के अमेरिकी शेयर मार्केट में लिस्टेड अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसिप्ट्स (ADRs) के भाव शुक्रवार को एक दिन में 56 प्रतिशत तक उछलकर 30 डॉलर पर पहुंच गए थे। यह इसका पिछले एक सालों का सबसे ऊंचा स्तर है। मार्केट सूत्रों का कहना है कि यह तेजी शायद एक शॉर्ट-स्क्वीज के चलते आई थी। हालांकि बाद में ADRs ने अपनी ज्यादातर बढ़त गंवा दी और 5.42% की तेजी के साथ 20.22 डॉलर के स्तर पर बंद हुए।

ADR में उतार-चढ़ाव पर Infosys की सफाई

Infosys ने अपने स्पष्टीकरण में बताया कि उसने 19 दिसंबर को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड अपने ADRs की कीमतों में असामान्य उतार-चढ़ाव देखा था। इस तेज मूवमेंट के चलते एक्सचेंज की ओर से दो बार इनमें ट्रेडिंग भी रोकनी पड़ी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें