2 दिसंबर यानी कल पूरे दिन Nifty50 दबाव में रहा। बाजार में कल लगातार 8 दिनों की तेजी थमती नजर आई और लगाम बुल्स के हाथों से निकल गई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कमजोर ग्लोबल संकेतों और ऊपरी स्तरों से आई मुनाफा वसूली ने बाजार सेंटीमेंट पर अपना असर दिखाया। निफ्टी ने ओपनिंग से नीचे बंद होते हुए डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया है। हालांकि ये पिछले ग्रीन कैंडल (30 नवंबर) के मीडियन को थामें रखने में कामयाब रहा और 18600 पर सपोर्ट लेता नजर आया। ऐसे में जानकारों का मानना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी में हमें कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। लेकिन निफ्टी का ओवरऑल मोमेंटम मजबूत बना हुआ है। इस कंसोलीडेशन के बाद निफ्टी फिर हमें शॉर्ट टर्म में 19000 की दौड़ लगाता नजर आ सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 18300 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है।