Get App

Technical View: Nifty में देखने को मिल सकता है कंसोलीडेशन लेकिन तेजी के संकेत कायम

जानकारों का मानना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी में हमें कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। लेकिन निफ्टी का ओवरऑल मोमेंटम मजबूत बना हुआ है। इस कंसोलीडेशन के बाद निफ्टी फिर हमें शॉर्ट टर्म में 19000 की दौड़ लगाता नजर आ सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 18300 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 03, 2022 पर 9:36 AM
Technical View: Nifty में देखने को मिल सकता है कंसोलीडेशन लेकिन तेजी के संकेत कायम
बैंक निफ्टी ने डेली और वीकली दोनों चार्टों पर एक अच्छा बुलिश कैंडल बनाया था और यह लगातार चौथे कारोबारी सत्र में हायर हाईज और हायर लोज बनाता दिखा था

2 दिसंबर यानी कल पूरे दिन Nifty50 दबाव में रहा। बाजार में कल लगातार 8 दिनों की तेजी थमती नजर आई और लगाम बुल्स के हाथों से निकल गई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कमजोर ग्लोबल संकेतों और ऊपरी स्तरों से आई मुनाफा वसूली ने बाजार सेंटीमेंट पर अपना असर दिखाया। निफ्टी ने ओपनिंग से नीचे बंद होते हुए डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया है। हालांकि ये पिछले ग्रीन कैंडल (30 नवंबर) के मीडियन को थामें रखने में कामयाब रहा और 18600 पर सपोर्ट लेता नजर आया। ऐसे में जानकारों का मानना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी में हमें कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। लेकिन निफ्टी का ओवरऑल मोमेंटम मजबूत बना हुआ है। इस कंसोलीडेशन के बाद निफ्टी फिर हमें शॉर्ट टर्म में 19000 की दौड़ लगाता नजर आ सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 18300 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है।

साप्ताहिक आधार पर देखने तो निफ्टी ने एक बुलिश कैंडल बनाया है और 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बाजार में एक और हफ्ते बढ़त देखने को मिली है। इसके साथ ही निफ्टी लगातार सातवें हफ्ते हायर हाइज फार्मेशन बनाता दिखा है।

कल के कारोबार में निफ्टी गिरावट के साथ 18752 के स्तर पर खुला। इंट्राडे में ये कमजोरी 18639 तक बढ़ती दिखी। फिर इसमें दिन के निचले स्तरों से कुछ रिकवरी आई। अंत में निफ्टी 116 अंकों की गिरावट के साथ 18696 के स्तर पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें