Dividend Stocks: बजाज ग्रुप की कंपनी महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड (Maharashtra Scooters Ltd) ने अपने शेयरधारकों को बड़ी सौगात दी है। कंपनी के बोर्ड ने सोमवार 15 सितंबर को हुई बैठक में हर शेयर पर 160 रुपये के अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष 2026 के लिए हर शेयर पर 160 रुपये (फेस वैल्यू पर 1,600%) का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया गया है। कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये है।