Technical View: निफ्टी में आज 26 नवंबर को कंसोलिडेशन और दायरे में कारोबार देखने को मिला। पिछले दो सत्रों में देखी गई 1,000 अंक की रैली के बाद आज ये निचले स्तर पर बंद हुआ। इंडेक्स को एक और सत्र के लिए 24,350 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। इस प्रकार नवंबर के उच्चतम स्तर के 24,550 आसपास जाने के लिए इंडेक्स का 24,350 से ऊपर बंद होना और टिकना जरूरी है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, निचले स्तर पर, 24,000 एक प्रमुख सपोर्ट लेवल होने की संभावना है। इसके बाद इसमें 23,900, पर अगला सपोर्ट दिख रहा है।
