Get App

Technical View: निफ्टी को ऊपर चढ़ने के लिए 24,350 के ऊपर क्लोज होना और टिकना जरूरी, जानें बैंक निफ्टी के अहम लेवल

Nifty पर राय देते हुए Asit C Mehta Investment के हृषिकेश येदवे ने कहा 24,070 इंडेक्स के लिए तत्काल सपोर्ट प्रदान करेगा। इसके बाद 24,000 पर इंडेक्स को मनोवैज्ञानिक सपोर्ट मिलेगा। इसका शॉर्ट टर्म रुझान ऊपर की तरफ है। लेकिन जब तक इंडेक्स 24,350 से नीचे बना रहता है, ट्रेडर्स को मुनाफावसूली पर फोकस करना चाहिए और नए ब्रेकआउट की प्रतीक्षा करनी चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 26, 2024 पर 5:39 PM
Technical View: निफ्टी को ऊपर चढ़ने के लिए 24,350 के ऊपर क्लोज होना और टिकना जरूरी, जानें बैंक निफ्टी के अहम लेवल
Bank Nifty पर Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने कहा कि इंडेक्स को 52,500, उसके बाद 52,750 के स्तर की ओर बढ़ने के लिए 52,000 जोन से ऊपर टिकने की जरूरत है

Technical View: निफ्टी में आज 26 नवंबर को कंसोलिडेशन और दायरे में कारोबार देखने को मिला। पिछले दो सत्रों में देखी गई 1,000 अंक की रैली के बाद आज ये निचले स्तर पर बंद हुआ। इंडेक्स को एक और सत्र के लिए 24,350 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। इस प्रकार नवंबर के उच्चतम स्तर के 24,550 आसपास जाने के लिए इंडेक्स का 24,350 से ऊपर बंद होना और टिकना जरूरी है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, निचले स्तर पर, 24,000 एक प्रमुख सपोर्ट लेवल होने की संभावना है। इसके बाद इसमें 23,900, पर अगला सपोर्ट दिख रहा है।

निफ्टी 24,350 जोन के करीब खुला। ये इसका दिन का उच्चतम स्तर भी रहा। लेकिन धीरे-धीरे पहले घंटे में ही यह बढ़त खत्म हो गई। इसके बाद इंडेक्स शेष सत्र के लिए सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। इंडेक्स 27 अंक गिरकर 24,195 पर बंद हुआ। इसने एक छोटे शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडल बनाया। ये पैटर्न पिछले कुछ दिनों की मजबूत रैली के बाद डेली चार्ट पर मंदी के बेल्ट होल्ड कैंडलस्टिक पैटर्न जैसा दिखता है। यह आम तौर पर एक बेयरिश रिवर्सल पैटर्न होता है। लेकिन इसकी पुष्टि के लिए अगले सत्र की प्रतीक्षा करनी होगी।

बुधवार 27 नवंबर को कैसी रहेगी Nifty की चाल

Asit C Mehta Investment के हृषिकेश येदवे ने कहा, इस पैटर्न के अनुसार, 24,350 शॉर्ट टर्म में इंडेक्स के लिए एक मजबूत रेजिस्टेंस के रूप में काम करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें