Technical View: सोमवार को पूरे सत्र के दौरान निफ्टी 50 सुस्त रहा। आज 7 जुलाई को यह सपाट बंद हुआ। बाजार में निवेशकों और ट्रेडर्स ने यू.एस.-भारत व्यापार समझौते का इंतजार किया। ये संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा पारस्परिक शुल्क लगाने पर 90-दिवसीय रोक की 9 जुलाई की डेडलाइन से पहले सतर्क नजर आये। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इंडेक्स को 25,300-25,350 के जोन में सपोर्ट लेने की आवश्यकता है। ये अपवर्ड स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंडलाइन के अनुरूप नजर आ रहा है। ये जोन पहले रेजिस्टेंस के रूप में नजर आ रहा था। इसमें 26,277 से 21,744 तक 78.6% फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर दिख रहा है। इस जोन से नीचे, 25,200 (20-डे ईएमए) पर नजर रखनी चाहिए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि उच्चतर स्तर पर, 25,500-25,600 रेजिस्टेंस जोन के रूप में काम कर सकता है।
