Technical View: निफ्टी 50 में आज तेजी से गिरावट आई। इंडेक्स ने शुक्रवार की सभी बढ़त अगले दो सत्रों में गंवा दी। ये आज 17 दिसंबर को 300 अंक से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। 17-18 दिसंबर को होने वाली एफओएमसी बैठक से पहले बाजार में निवेशक और ट्रेडर्स सतर्क रुख अपना सकते हैं। इंडेक्स एक ही सत्र में सभी शॉर्ट और मीडियम टर्म के मूविंग एवरेज से नीचे गिर गया। अब, 24,200 (पिछले शुक्रवार का निचला स्तर) और 24,000 (दिसंबर का निचला स्तर) सपोर्ट जोन के रूप में कार्य करने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स के अनुसार उच्च स्तर पर अहम रेजिस्टेंस रेंज 24,700-24,800 के बीच नजर आ रहा है।
