Get App

Technical View: निफ्टी ने बनाया लॉन्ग बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न, जानें बुधवार 18 दिसंबर को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

निफ्टी एक ही सत्र में सभी शॉर्ट और मीडियम टर्म के मूविंग एवरेज से नीचे गिर गया। अब 24,200 (पिछले शुक्रवार का निचला स्तर) और 24,000 (दिसंबर का निचला स्तर) सपोर्ट जोन के रूप में दिख सकता है। दूसरी तरफ एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी के अनुसार निफ्टी 24,200-24,000 के स्तर से ऊपर रहने में कामयाब रहा तो बाजार में बड़ी तेजी आने की संभावना है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 17, 2024 पर 6:04 PM
Technical View: निफ्टी ने बनाया लॉन्ग बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न, जानें बुधवार 18 दिसंबर को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने कहा कि बैंक निफ्टी जब तक यह 53,000 के जोन से नीचे है इसमें 52,500 की ओर कमजोरी देखी जा सकती है। इसके नीचे जाने पर ये 52,250 तक फिसल सकता है

Technical View: निफ्टी 50 में आज तेजी से गिरावट आई। इंडेक्स ने शुक्रवार की सभी बढ़त अगले दो सत्रों में गंवा दी। ये आज 17 दिसंबर को 300 अंक से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। 17-18 दिसंबर को होने वाली एफओएमसी बैठक से पहले बाजार में निवेशक और ट्रेडर्स सतर्क रुख अपना सकते हैं। इंडेक्स एक ही सत्र में सभी शॉर्ट और मीडियम टर्म के मूविंग एवरेज से नीचे गिर गया। अब, 24,200 (पिछले शुक्रवार का निचला स्तर) और 24,000 (दिसंबर का निचला स्तर) सपोर्ट जोन के रूप में कार्य करने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स के अनुसार उच्च स्तर पर अहम रेजिस्टेंस रेंज 24,700-24,800 के बीच नजर आ रहा है।

निफ्टी 24,600 के नीचे खुला और पूरे सत्र में दबाव में रहा। ये 332 अंक (1.35 प्रतिशत) गिरकर 24,336 पर बंद हुआ। इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये पैटर्न ऊपर की ओर उछाल को बनाए रखने की मजबूती में कमी का संकेत दे रहा है।

बुधवार 18 दिसंबर को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

HDFC Securities के नागराज शेट्टी के अनुसार डेली चार्ट पर पॉजिटिव चार्ट पैटर्न, जैसे हायर टॉप्स एंड बॉटम्स अभी भी बरकरार है। इसमें 24,200-24,000 का लोअर सपोर्ट लेवल अहम होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें