निफ्टी ने लगातार दूसरे सत्र में गैपडाउन शुरुआत की। इसमें 300 अंक से अधिक की गिरावट आई और दलाल स्ट्रीट पर मंदड़ियों की पकड़ मजबूत हुई। पश्चिमी दुनिया में बढ़ती मंदी की आशंकाओं के बीच वैश्विक बाजारों में गिरावट देखने को मिली। डॉलर में मजबूती के साथ एफआईआई की लगातार बिकवाली और कमजोर मुद्राओं ने भी शेयर बाजार के सेंटीमेंट्स को कमजोर किया।
