Get App

Technical View: Nifty ने 17,000 के लेवल का किया बचाव, ओवरसोल्ड जोन में होने के कारण तेज पुलबैक रैली की उम्मीद

निफ्टी बैंक ने अपने अहम सपोर्ट लेवल्स को ब्रेक कर दिया है लिहाजा इसमें पुल-बैक रैली आती है तो उसमें ऊंचाई पर बिकवाली का ट्रेड लेना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2022 पर 6:03 PM
Technical View: Nifty ने 17,000 के लेवल का किया बचाव, ओवरसोल्ड जोन में होने के कारण तेज पुलबैक रैली की उम्मीद
बाजारों के ओवरसोल्ड जोन में होने के कारण निफ्टी में एक तेज पुलबैक रैली देख सकते हैं जबकि ये नजदीकी अवधि में 16,800 से 17,500 के रेंज में कारोबार करता नजर आ सकता है

निफ्टी ने लगातार दूसरे सत्र में गैपडाउन शुरुआत की। इसमें 300 अंक से अधिक की गिरावट आई और दलाल स्ट्रीट पर मंदड़ियों की पकड़ मजबूत हुई। पश्चिमी दुनिया में बढ़ती मंदी की आशंकाओं के बीच वैश्विक बाजारों में गिरावट देखने को मिली। डॉलर में मजबूती के साथ एफआईआई की लगातार बिकवाली और कमजोर मुद्राओं ने भी शेयर बाजार के सेंटीमेंट्स को कमजोर किया।

मंगलवार 27 सितंबर के लिए निफ्टी पर ट्रेडर्स के लिए राय

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने कहा, "बाजारों के ओवरसोल्ड जोन में होने के कारण, हम इसमें एक तेज पुलबैक रैली देख सकते हैं।"

उन्होंने कहा कि ट्रेडर्स के लिए 200-डे सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए - 16,992) और 16,850 प्रमुख सपोर्ट लेवल होंगे। दूसरी ओर 17,150 और 17,200 बुल्स के लिए तत्काल रेजिस्टेंस लेवल्स हो सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें