Technical View: निफ्टी 50 ने दिन के निचले स्तर से 200 अंक से अधिक की स्मार्ट रिकवरी दिखाई। ये 17 फरवरी को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। पिछले नौ सत्रों में पहली बार ये हरे निशान में नजर आया। हालांकि बढ़ती वोलैटिलिटी के बीच यह 23,000 से ऊपर नहीं जा सका। पूर्व में तेज बिकवाली के दबाव को देखते हुए, इस रिवर्सल की उम्मीद थी, लेकिन कुल मिलाकर सेंटीमेंट मंदी का बनी हुआ है। इसकी वजह ये है कि इंडेक्स सभी प्रमुख मूविंग एवरेजेज (10, 20, 50, 100 और 200-डे ईएमए) से काफी नीचे कारोबार कर रहा है। इसका लोअर हाई- लोअर लो फॉर्मेशन जारी है। इसलिए, एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक इंडेक्स 23,000 से नीचे रहता है, 22,700 पर सपोर्ट के साथ इसमें कंसोलिडेशन जारी रह सकता है। उसके नीचे, 22,500-22,400 जोन पर नजर रखनी चाहिए। उच्च स्तर पर इंडेक्स को 23,100-23,300 रेंज में रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
