Get App

Technical View: निफ्टी में 23,000 के नीचे दिख सकता है कंसोलिडेशन, जानें 18 फरवरी को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

Nifty की चाल पर राय देते हुए Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया ने कहा कि वीकली एक्सपायरी के नजरिए से 22,800-22,700 के जोन में एक मजबूत सपोर्ट बेस नजर आ सकता है। उन्हें अल्पकालिक दृष्टि से 23,250 (20-डे मूविंग एवरेज) की ओर राहत रैली की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हम 23,700 के शॉर्ट टर्म लक्ष्य के साथ अपने शॉर्ट टर्म रुझान को पॉजिटिव में बदल रहे हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 17, 2025 पर 6:46 PM
Technical View: निफ्टी में 23,000 के नीचे दिख सकता है कंसोलिडेशन, जानें 18 फरवरी को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज
Bank Nifty पर राय देते हुए Lakshmishree Investments के अंशुल जैन ने कहा कि ऊपर की ओर, 49,200-49,300 जोन तत्काल रेजिस्टेंस के रूप में काम करेगा। इसमें गिरावट पर खरीदारी एक अनुकूल रणनीति बनी रहेगी

Technical View: निफ्टी 50 ने दिन के निचले स्तर से 200 अंक से अधिक की स्मार्ट रिकवरी दिखाई। ये 17 फरवरी को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। पिछले नौ सत्रों में पहली बार ये हरे निशान में नजर आया। हालांकि बढ़ती वोलैटिलिटी के बीच यह 23,000 से ऊपर नहीं जा सका। पूर्व में तेज बिकवाली के दबाव को देखते हुए, इस रिवर्सल की उम्मीद थी, लेकिन कुल मिलाकर सेंटीमेंट मंदी का बनी हुआ है। इसकी वजह ये है कि इंडेक्स सभी प्रमुख मूविंग एवरेजेज (10, 20, 50, 100 और 200-डे ईएमए) से काफी नीचे कारोबार कर रहा है। इसका लोअर हाई- लोअर लो फॉर्मेशन जारी है। इसलिए, एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक इंडेक्स 23,000 से नीचे रहता है, 22,700 पर सपोर्ट के साथ इसमें कंसोलिडेशन जारी रह सकता है। उसके नीचे, 22,500-22,400 जोन पर नजर रखनी चाहिए। उच्च स्तर पर इंडेक्स को 23,100-23,300 रेंज में रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

निफ्टी गिरावट के साथ 22,810 पर खुला और इंट्राडे में 22,725 के निचले स्तर पर पहुंच गया। लेकिन वोलैटिलिटी के बीच सुबह से ही इंडेक्स में करेक्शन दिखना शुरू हो गया। बाजार के आखिर में 30 अंक ऊपर 22,960 पर बंद हुआ। इसने डेली टाइम फ्रेम पर मामूली लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।

मंगलवार 18 फरवरी को कैसी रहेगी Nifty की चाल

Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया ने कहा कि आवरली मोमेंटम इंडिकेटर ने एक पॉजिटिव क्रॉसओवर शुरू किया है। पीसीआर (पुट कॉल रेशियो - ओपन इंटरेस्ट) में 0.64 से 0.81 तक का सुधार पुट राइटिंग का सुझाव देता है। ये वीकली एक्सपायरी के नजरिए से 22,800-22,700 के जोन में एक मजबूत सपोर्ट बेस बनाने में मदद करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें