Get App

Technical View: 3 दिन की कमजोरी के बाद निफ्टी में उछाल, VIX में गिरावट, जानें 5 जून को कैसा रहेगा मार्केट का मूड

5 जून के लिए Nifty की चाल पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि इसका अंतर्निहित रुझान अस्थिर बना हुआ है। उन्होंने कहा, "24,850 के स्तर पर रेजिस्टेंस से ऊपर की ओर बढ़ने से बुल्स फिर से सक्रिय हो सकते हैं। इंडेक्स को तत्काल सपोर्ट 24,500 के स्तर पर मिल सकता है। निफ्टी के शॉर्ट टर्म में 24,500-25,000 की रेंज में कारोबार करने की उम्मीद है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 6:12 PM
Technical View: 3 दिन की कमजोरी के बाद निफ्टी में उछाल, VIX में गिरावट, जानें 5 जून को कैसा रहेगा मार्केट का मूड
Bank Nifty की चाल पर बजाज ब्रोकिंग रिसर्च के एक एनालिस्ट ने कहा कि इसके 56,000 के स्तर से ऊपर बंद होने से निकट अवधि में 56,700 के जोन की ओर बढ़ने का संकेत मिलेगा

Technical View: निफ्टी 50 ने तीन दिन के करेक्शन के बाद आज वापसी की। इसने 24,500 के अंक का बचाव किया। इंडेक्स 4 जून को सीमित दायरे में कारोबार के बीच एक-तिहाई प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। इंडिया VIX में जारी गिरावट ने बुल्स को सहारा दिया। इंडेक्स के लिए अगला रेजिस्टेंस 24,850 पर नजर आ रही है। ये लेवल इसके पिछले सत्र का उच्चतम स्तर है। इसके ऊपर, 25,000 का स्तर पर नजर रखनी होगी। एक्सपर्ट्स के अनुसार, 24,500 का लेवल एक महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन के रूप में काम करने की उम्मीद है।

शुरुआती घंटे की वोलैटिलिटी के बाद, निफ्टी 50 ने मजबूती हासिल की। इसने पूरे सत्र के दौरान ऊपर की ओर रुझान बनाए रखा। इंडेक्स ने 24,644 के इंट्राडे हाई को छुआ और 78 अंक बढ़कर 24,620 पर बंद हुआ। इसने पिछले सत्र की लॉन्ग बेयरिश कैंडल के बाद डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया। ये पैटर्न बाजार में संभावित उछाल का संकेत दे रहा है।

गुरुवार 5 जून को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी के अनुसार, निफ्टी का अंतर्निहित रुझान अस्थिर बना हुआ है। उन्होंने कहा, "24,850 के स्तर पर रेजिस्टेंस से ऊपर की ओर बढ़ने से बुल्स फिर से सक्रिय हो सकते हैं। इंडेक्स को तत्काल सपोर्ट 24,500 के स्तर पर मिल सकता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें