Technical View: निफ्टी 50 ने तीन दिन के करेक्शन के बाद आज वापसी की। इसने 24,500 के अंक का बचाव किया। इंडेक्स 4 जून को सीमित दायरे में कारोबार के बीच एक-तिहाई प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। इंडिया VIX में जारी गिरावट ने बुल्स को सहारा दिया। इंडेक्स के लिए अगला रेजिस्टेंस 24,850 पर नजर आ रही है। ये लेवल इसके पिछले सत्र का उच्चतम स्तर है। इसके ऊपर, 25,000 का स्तर पर नजर रखनी होगी। एक्सपर्ट्स के अनुसार, 24,500 का लेवल एक महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन के रूप में काम करने की उम्मीद है।
