Get App

Technichem Organics IPO Listing: शेयर 4% के मामूली प्रीमियम पर लिस्ट, फिर लगा अपर सर्किट

Technichem Organics Share Listing: कंपनी के प्रमोटर भरत जयंतीलाल पांड्या और पांड्या अनिलकुमार जयंतीलाल हैं। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 7.14 करोड़ रुपये जुटाए। IPO में 45.90 लाख नए शेयर जारी हुए। प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर था

Ritika Singhअपडेटेड Jan 07, 2025 पर 4:11 PM
Technichem Organics IPO Listing: शेयर 4% के मामूली प्रीमियम पर लिस्ट, फिर लगा अपर सर्किट
Technichem Organics IPO 31 दिसंबर 2024 को खुला और 2 जनवरी 2025 को बंद हुआ।

Technichem Organics Listing: केमिकल सेक्टर की कंपनी टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स के शेयरों की 7 जनवरी को BSE SME पर लिस्टिंग निराश करने वाली रही। शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 55 रुपये से 4 प्रतिशत के मामूली प्रीमियम के साथ 57.25 रुपये पर लिस्ट हुआ। लेकिन फिर इसमें 5 प्रतिशत की तेजी आई और 60.11 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। यह भाव IPO प्राइस से 9 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी कई तरह के केमिकल, स्पेशिएलिटी केमिकल, पिगमेंट और डाई इंटरमीडिएट्स और एयर ऑक्सीडेशन केमिस्ट्री की मैन्युफैक्चरिंग करती है। यह अपने प्रोडक्ट्स फार्मास्युटिकल्स, एग्रीकल्चर, कोटिंग्स, पिगमेंट्स, डाई आदि समेत कई इंडस्ट्रीज को सप्लाई करती है।

IPO को मिला 425.09 गुना सब्सक्रिप्शन 

टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स का 25.25 करोड़ रुपये का IPO 31 दिसंबर 2024 को खुला और 2 जनवरी 2025 को बंद हुआ। इसमें 45.90 लाख नए शेयर जारी हुए। प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर था। IPO को कुल 425.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 101.49 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1,078.9 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 329.43 गुना भरा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें