Technichem Organics Listing: केमिकल सेक्टर की कंपनी टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स के शेयरों की 7 जनवरी को BSE SME पर लिस्टिंग निराश करने वाली रही। शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 55 रुपये से 4 प्रतिशत के मामूली प्रीमियम के साथ 57.25 रुपये पर लिस्ट हुआ। लेकिन फिर इसमें 5 प्रतिशत की तेजी आई और 60.11 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। यह भाव IPO प्राइस से 9 प्रतिशत ज्यादा है।