Tesla Share Price: एलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला इंक का मार्च 2024 तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 9% कम रहा। इससे पहले कंपनी का रेवेन्यू आखिरी बार साल 2020 की मार्च तिमाही में कोविड-19 के चलते गिरा था। टेस्ला ने साल 2012 के बाद पहली बार अपने रेवेन्यू में इतनी ज्यादा गिरावट देखी है। लेकिन रेवेन्यू गिरने के बावजूद टेस्ला के स्टॉक ने एक्सटेंडेड ट्रेडिंग में 13 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी और कीमत 163.96 डॉलर पर पहुंच गई। इस तेजी से टेस्ला शेयर की 15 महीनों के सबसे निचले स्तर से वापसी हुई।