Get App

ढहते मार्केट में 3% चढ़ गया Texmaco Rail, इस कारण दिखा निवेशकों में जोश

Texmaco Rail Share Price: ट्रेन के डिब्बे और कोच बनाने वाली टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग (Texmaco rail & Engineering) के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी शानदार तेजी दिखा रहे हैं। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह तीन फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है। पिछले छह महीने में तो इसने करीब 192 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है यानी निवेशकों की पूंजी ढाई गुना से अधिक बढ़ गई

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 19, 2023 पर 3:49 PM
ढहते मार्केट में 3% चढ़ गया Texmaco Rail, इस कारण दिखा निवेशकों में जोश
सितंबर तिमाही में Texmaco Rail का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 70 फीसदी बढ़कर 20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Texmaco Rail Share Price: ट्रेन के डिब्बे और कोच बनाने वाली टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग (Texmaco rail & Engineering) के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी शानदार तेजी दिखा रहे हैं। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह तीन फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है। पिछले छह महीने में तो इसने करीब 192 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है यानी निवेशकों की पूंजी ढाई गुना से अधिक बढ़ गई। सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे के चलते इसके शेयरों की खरीदारी बढ़ी है और कुछ निवेशक मुनाफावसूली भी कर रहे हैं। आज की बात करें तो दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 1.11 फीसदी की तेजी के साथ 136.15 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.08 फीसदी उछलकर 138.80 रुपये तक पहुंच गया था।

कैसी थी Texmaco Rail की सितंबर तिमाही

सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 70 फीसदी बढ़कर 20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान इसकी कंसोलिडेटेड आय 64 फीसदी बढ़कर 810 करोड़ रुपये, ऑपरेशनल रेवेन्यू 66 फीसदी बढ़कर 805 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका कारोबार दो बिजनेस सेगमेंट में है- हैवी इंजीनियरिंग डिवीजन और फाउंड्री डिवीजन। यह रेलवे फ्रेट कार्स, प्रेशर वैसल्स औा एग्रीकल्चरल मशीनरी समेत कई तरह के प्रोडक्ट बनाती है। रेवेन्यू में हैवी इंजीनियरिंग डिवीजन का हिस्सा अधिक रहा और इस सेगमेंट का ग्रॉस रेवेन्यू तीन गुना बढ़कर 616 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं स्टील फाउंड्री डिवीजन का ग्रॉस रेवेन्यू सालाना आधाार पर 64 फीसदी बढ़कर 202 करोड़ रुपये हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें