Texmaco Rail Share Price: ट्रेन के डिब्बे और कोच बनाने वाली टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग (Texmaco rail & Engineering) के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी शानदार तेजी दिखा रहे हैं। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह तीन फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है। पिछले छह महीने में तो इसने करीब 192 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है यानी निवेशकों की पूंजी ढाई गुना से अधिक बढ़ गई। सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे के चलते इसके शेयरों की खरीदारी बढ़ी है और कुछ निवेशक मुनाफावसूली भी कर रहे हैं। आज की बात करें तो दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 1.11 फीसदी की तेजी के साथ 136.15 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.08 फीसदी उछलकर 138.80 रुपये तक पहुंच गया था।