दिवाली के मौके पर मार्केट के मेगा ट्रेंड पर चर्चा के लिए आज Helios Capital के फाउंडर समीर अरोड़ा जुड़े। इनके पास इन्वेस्टिंग का करीब 3 दशक का अनुभव है। आइये उनसे जानते हैं कि अगली दिवाली के लिए किन सेक्टर्स में मल्टीबैगर्स मिलेंगे। सबसे पहले समीर अरोड़ा के सफर पर डाल लेते हैं एक नजर। समीर हेलियस कैपिटल के फाउंडर और फंड मैनेजर हैं। ये देश के दिग्गज फंड मैनेजरों में शामिल हैं। इन्होंने 1998-2003 के बीच अलायंस कैपिटल मैनेजमेंट के काम किया। 2005 में Helios Capital की स्थापना की। समीर IIT दिल्ली से है। इन्होंवे IIM कलकत्ता से MBA भी किया है।
