अक्टूबर 2021 के अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 15 फीसदी टूट चुके बाजार के लिए क्रेडिट सुइस की मई की निवेश रिपोर्ट ताजा हवा के एक राहत भरे झोंके की तरह आई है। इस गिरावट के बीच अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या बाजारों के लिए अभी और दर्द बाकी है? इस रिपोर्ट से इस सवाल का सुकून भरा जवाब मिलता है।