Get App

NTPC ग्रीन एनर्जी और NCL इंडिया रिन्यूएबल में निवेश बढ़ाने के प्रस्ताव को आज मिल सकती है हरी झंडी

NTPC ग्रीन एनर्जी को महारत्न की गाइडलाइंस की तय सीमा से ज्यादा निवेश करने की छूट मिल सकती है। NTPC ग्रीन एनर्जी को NTPC Renewable Energy में ज्यादा निवेश करने की छूट मिल सकती है। NLC India Renewables में निवेश बढ़ाने का प्रस्ताव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 1:39 PM
NTPC ग्रीन एनर्जी और NCL इंडिया रिन्यूएबल में निवेश बढ़ाने के प्रस्ताव को आज मिल सकती है हरी झंडी
NTPC ग्रीन एनर्जी को महारत्न की गाइडलाइंस की तय सीमा से ज्यादा निवेश करने की छूट मिल सकती है

NTPC ग्रीन एनर्जी और NCL इंडिया रिन्यूएबल में निवेश बढ़ाने के प्रस्ताव को आज हरी झंडी मिल सकती है। CNBC-आवाज को मिली एक्सक्वलूसिव जानकारी के मुताबिक आज कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की होने वाली बैठक में अंतिम फैसला हो सकता है। ये पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने बताया कि आज कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की बैठक में NTPC ग्रीन एनर्जी में निवेश बढ़ाने के प्रस्ताव पर फैसला संभव है।

NTPC ग्रीन एनर्जी को महारत्न की गाइडलाइंस की तय सीमा से ज्यादा निवेश करने की छूट मिल सकती है। NTPC ग्रीन एनर्जी को NTPC Renewable Energy में ज्यादा निवेश करने की छूट मिल सकती है। NLC India Renewables में निवेश बढ़ाने का प्रस्ताव है। NLC India को भी NLC India Renewables में निवेश बढ़ाने की छूट मिल सकती है इन कंपनियों में नवरत्न की गाईडलाइंस की सीमा से ज्यादा निवेश के प्रस्ताव को छूट मिल सकती है।

NETWORK18 Q1 results : नतीजों के बाद NETWORK 18 के शेयर में रफ्तार, कंपनी के MD राहुल जोशी से जानें आगे का प्लान

कैसी रही शेयर की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें