NTPC ग्रीन एनर्जी और NCL इंडिया रिन्यूएबल में निवेश बढ़ाने के प्रस्ताव को आज हरी झंडी मिल सकती है। CNBC-आवाज को मिली एक्सक्वलूसिव जानकारी के मुताबिक आज कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की होने वाली बैठक में अंतिम फैसला हो सकता है। ये पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने बताया कि आज कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की बैठक में NTPC ग्रीन एनर्जी में निवेश बढ़ाने के प्रस्ताव पर फैसला संभव है।