Share Market Outlook: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी 25 जुलाई को बाजार गिरावट रही। सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 721 प्वाइंट गिरा तो निफ्टी 225 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली रही। ऐसे में बाजार की आगे की चाल और Bandhan Infrastructure की स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए बंधन एएमसी (Bandhan AMC) VP-Equities विशाल बिरैया (Vishal Biraia) ने कहा अर्थव्यवस्था में 9-10% बढ़ोतरी की उम्मीद है। अर्निंग्स पर इकोनॉमिक स्लोडाउन का असर देखने को मिला लेकिन बाजार पर US समझौते में हुई देरी का असर भी दिख रहा है। हालांकि मजबूत DII से मार्केट को सपोर्ट मिला। बहुत कम कंपनियों के उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश कर रही है। अगला तिमाही थोड़ा बेहतर होने की उम्मीद है। उसके बाद की तिमाही थोड़ी और बेहतर संभव है। मार्केट में कोई बड़ी गिरावट की आशंका नहीं। बाजार में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद है।