देश में इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार हो रहे सुधार और जीडीपी में बढ़त की संभावना साथ भारत के लिए मीडियम टर्म इन्वेस्टमेंट आउटलुक अच्छा बना हुआ है। अमेरिका के अगले साल मंदी में फंसने की संभावना नहीं है। हो सकता है कि ग्रोथ दर थोड़ी धीमी पड़ जाए लेकिन मंदी की स्थिति बनने की संभावना नहीं है। ये बातें एलजीटी बैंक एशिया के एमडी और चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट स्टीफन होफर ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही हैं। इस बातचीत में स्टीफन होफर ने ग्लोबल मार्केट की स्थिति और वर्तमान व्यवस्था में भारत की स्थिति के बारे में अपनी राय साझा की है। यहां हम आपके लिए इसी बातचीत का संपादित अंश दे रहे हैं।