ईरान पर इजरायल के जवाबी हमले से बाजार टेंशन में दिख रहा है। सेंसेक्स करीब 400 प्वाइंट नीचे गिर गया। निफ्टी भी करीब सौ प्वाइंट टूटा। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा दबाव दिख रहा है। डर का इंडेक्स INDIA VIX 6 परसेंट ऊपर नजर आया। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में शिल्पा राउत ने इंडस टावर्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि चंदन तापड़िया ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए भारती एयरटेल पर दांव लगाया। जबकि धर्मेश कांत ने आरवीएनएल पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
