Get App

गिरते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, बजट के अगले दिन अलग-अलग सेक्टर से स्टॉक लेने से होगी तगड़ी कमाई

ONGC के स्टॉक में Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 325 के स्ट्राइक वाली कॉल 10.50 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 16 से 20 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 6.5 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 24, 2024 पर 1:30 PM
गिरते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, बजट के अगले दिन अलग-अलग सेक्टर से स्टॉक लेने से होगी तगड़ी कमाई
Kajaria Ceramics पर मार्केट एक्सपर्ट संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 1454 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

बजट के अगले दिन बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी 24350 के करीब पहुंचा। HUL, रिलायंस, ICICI BANK और HDFC बैंक ने बाजार पर दबाव बनाया। बैंक निफ्टी भी नरम कारोबार करता दिखा। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में जोरदार तेजी जारी रही। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में प्रशांत सावंत ने ओएनजीसी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने मैक्स फाइनेंशियल पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए टेक महिंद्रा पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने कजारिया सेरामिक्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः ONGC

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने ONGC स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 325 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 10.50 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 16 से 20 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 6.5 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Max Financial

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने ने Max Financial पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Max Financial में 1059 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1085 से 1140 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1038 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें