बजट के अगले दिन बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी 24350 के करीब पहुंचा। HUL, रिलायंस, ICICI BANK और HDFC बैंक ने बाजार पर दबाव बनाया। बैंक निफ्टी भी नरम कारोबार करता दिखा। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में जोरदार तेजी जारी रही। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में प्रशांत सावंत ने ओएनजीसी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने मैक्स फाइनेंशियल पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए टेक महिंद्रा पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने कजारिया सेरामिक्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-