Get App

बुधवार 16 अप्रैल को ये 5 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, क्या ये शेयर हैं आपके पोर्टफोलियों में, अभी चेक करें

BHEL पर Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि बुधवार को कमाई के लिए BHEL के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 230 से 235 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 222 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 217 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 5:30 PM
बुधवार 16 अप्रैल को ये 5 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, क्या ये शेयर हैं आपके पोर्टफोलियों में, अभी चेक करें
IREDA पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने खरीदारी कॉल देते हुए कहा कि इसमें 169 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

BTST/STBT Calls for Wednesday : सेंसेक्स, निफ्टी में आज धुआंधार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 1578 प्वाइंट चढ़कर 76 हजार 735 पर बंद हुआ। निफ्टी 500 प्वाइंट चढ़कर 23 हजार 329 पर बंद हुआ। शानदार ग्लोबल संकेतों से बाजार का जोश हाई रहा। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी शानदार खरीदारी रही। निफ्टी बैंक साल के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 49 शेयरों में खरीदारी नजर आई। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में खरीदारी रही। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल - IREDA

मानस जायसवाल ने बुधवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए इरेडा में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 159 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 169 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 156 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - Prestige Estates

प्रकाश गाबा ने बुधवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए प्रेस्टीज एस्टेट्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1199 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1225-1250 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1185 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें