Get App

इन 7 शेयरों को US-ट्रेड डील से हो सकता है फायदा, अमेरिका से आता है कुल रेवेन्यू का 70% तक हिस्सा

Textile Stocks: अमेरिका की ट्रंप सरकार ने बांग्लादेश के सामानों पर 35% का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ये टैरिफ 1 अगस्त से लागू हो जाएंगे। ग्लोबल मार्केट में भारतीय टेक्सटाइल सेक्टर का सबसे बड़ा कॉम्पिटीशन बांग्लादेश और वियतनाम से ही होता है। चूंकि ट्रंप ने बांग्लादेश पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, ऐसे में माना जा रहा है कि अब अमेरिका में बांग्लादेश के टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स महंगे हो जाएंगे, जिसके चलते भारतीय कंपनियों को अपना पैर फैलाने में मदद मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 7:10 PM
इन 7 शेयरों को US-ट्रेड डील से हो सकता है फायदा, अमेरिका से आता है कुल रेवेन्यू का 70% तक हिस्सा
Textile Stocks: अमेरिका के रेडीमेड गार्मेंट मार्केट में भारतीय कंपनियों की हिस्सेदारी अभी महज 6% है

Textile Stocks: भारत और अमेरिका के बीच कब तक ट्रेड डील होगी? शेयर बाजार की नजरें इसी पर टिकी है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत-अमेरिका आज ही यानी 8 जुलाई की रात में एक मिनी ट्रेड डील का ऐलान कर सकते हैं। वैसे कुछ मीडिया रिपोर्ट में इस डील के इस हफ्ते के अंत तक होने की बात भी कही जा रही है। ये ट्रेड डील कभी भी हो, लेकिन एक बात तय है कि इस डील से जिन सेक्टर्स को सबसे अधिक फायदा हो सकता है, उनमें से एक नाम टेक्सटाइल सेक्टर का है। आज 8 जुलाई को भी टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। इसकी वजह रही, बांग्लादेश के टेक्सटाइल सेक्टर के ऊपर 35% का टैरिफ। आइए जानते हैं कि भारत के टेक्सटाइल सेक्टर को इस ट्रेड डील से कैसे लाभ हो सकता है? साथ ही उन कंपनियों का नाम भी जानेंगे, जिनकी कमाई का एक काफी बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है।

शेयर बाजार में आज 8 जुलाई को जिस सेक्टर्स में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली, उसमें सबसे ऊपर नाम रहा टेक्सटाइल सेक्टर का। गोकलदास एक्सपोर्ट्स, KPR मिल, ट्राइडेंट लिमिटेड, वेल्सपन लिविंग और वर्धमान टेक्सटाइल्स जैसी कंपनियों के स्टॉक का भाव 7% तक उछल गया। इस तेजी के पीछे मुख्य रूप से 2 बड़ी वजह रही।

पहली वजह यह रही कि अमेरिका की ट्रंप सरकार ने बांग्लादेश के सामानों पर 35% का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ये टैरिफ 1 अगस्त से लागू हो जाएंगे। ग्लोबल मार्केट में भारतीय टेक्सटाइल सेक्टर का सबसे बड़ा कॉम्पिटीशन बांग्लादेश और वियतनाम से ही होता है। चूंकि ट्रंप ने बांग्लादेश पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, ऐसे में माना जा रहा है कि अब अमेरिका में बांग्लादेश के टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स महंगे हो जाएंगे, जिसके चलते भारतीय कंपनियों को अपना पैर फैलाने में मदद मिलेगी।

तेजी की दूसरी वजह यह रही है कि भारत-अमेरिका के बीच कम टैरिफ दरों वाली एक मिनी-ट्रेड डील के जल्द ही फाइनल होने की उम्मीद की जा रही है। पिछले हफ्ते अमेरिका ने वियतनाम के साथ एक 20% टैरिफ दर वाले समझोता का ऐलान किया। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि उन्हें भारत के साथ भी इसी टैरिफ दर या इससे कम टैरिफ दर वाले समझौते की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें