Get App

Brokerage Radar: ब्रोकरेज के रडार पर आए बजाज फाइनेंस समेत ये 8 शेयर, दांव लगाने से पहले नोट कर लें टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज करीब 8 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, SBI कार्ड्स,गोदरेज कंज्मूयर, HDFC बैंक, बंधन बैंक, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक और बजाज फाइनेंस जैसे दिग्गज स्टॉक शामिल है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 06, 2025 पर 10:24 AM
Brokerage Radar: ब्रोकरेज के रडार पर आए बजाज फाइनेंस समेत ये 8 शेयर, दांव लगाने से पहले नोट कर लें टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: नोमुरा और नुवामा इंस्टीट्यूशनल दोनों ने SBI Cards का टारगेट प्राइस बढ़ाया है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज करीब 8 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, SBI कार्ड्स,गोदरेज कंज्मूयर, HDFC बैंक, बंधन बैंक, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक और बजाज फाइनेंस जैसे दिग्गज स्टॉक शामिल है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं-

1. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 2,170 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि COO और CTO के इस्तीफे के कारण टॉप मैनेजमेंट में हालिया उथल-पुथल को लेकर चिंता बढ़ी है। अभी यह देखा जाना बाकी है क्या इस उथल-पुथल से मीडियम टर्म ग्रोथ पर असर पड़ता है। बैंक ने FY24-27 के लिए 16% लोन ग्रोथ और 15% डिपॉजिट ग्रोथ की उम्मीद जताई गई है।

2. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank)

नोमुरा ने इस शेयर को न्यूट्रल रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 670 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट ने CASA और डिपॉजिट ग्रोथ में कमजोरी को फिर से बताया है। तिमाही आधार पर डिपॉजिट ग्रोथ केवल 2.3% रही, लेकिन लोन ग्रोथ स्थिर बनी रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें