अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
बाजार में संकेत तो बढ़िया हैं, लेकिन क्या हम चलेंगे? पहला संकेत 'Dead Economy' कहने वालों के मुंह पर बड़ा तमाचा है। भारतीय अर्थव्यवस्था ने Q1 में 7.8% की ग्रोथ दिखाई। दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी इकोनॉमी बनी। वहीं दूसरा संकेत US की अपील कोर्ट ने भी ट्रंप के टैरिफ को अवैध बताया। हालांकि ट्रंप के पास अब भी सुप्रीम कोर्ट जाने का रास्ता खुला है। तीसरा संकेत
बड़ा जियोपॉलिटिकल बदलाव संभव है। रूस, भारत और चीन का साथ आना एक नई सुपरपावर बना सकता है। चौथा संकेत इस हफ्ते GST काउंसिल की बैठक भी है। 3-4 सितंबर को GST काउंसिल की बैठक होगी।
संकेत शानदार, लेकिन क्या बाजार चलेगा?
इन सबके बावजूद GIFT Nifty में कोई बड़ी रैली नहीं दिख रही। समस्या ये है कि बाजार में सेंटिमेंट काफी खराब है। शुक्रवार को भी हम दिन के सबसे निचले स्तर पर बंद हुए। पिछला हफ्ता मिडकैप, स्मॉलकैप के लिए काफी खराब रहा। ऐसे माहौल में किसी भी रैली पर भरोसा नहीं हो रहा है। निफ्टी के लिए अब 24,300–24,350 का स्तर बचाना बेहद जरूरी है।
आज के दूसरे अहम संकेत
अगस्त ऑटो बिक्री आंकड़े आएंगे। देखना अहम होगा कि क्या लोगों ने 15 अगस्त के GST कट ऐलान के बाद खरीदारी को टाला या नहीं। PM मोदी ने 15 अगस्त को GST कटौती का ऐलान किया था, यानी महीने के ठीक बीच में है । इस ऐलान के बावजूद ऑटो बिक्री मजबूत रही तो बाजार के लिए एक बड़ा संकेत होगा। अब गुरुवार के जगह निफ्टी की एक्सपायरी मंगलवार को होगी। PM मोदी आज पुतिन से मिलेंगे, इससे पहले कल PM की मुलाकात शी जिनपिंग से हुई थी।
बाजार: अब क्या रणनीति बनाएं?
बाजार में निवेश करने के लिए का ये सबसे अच्छा समय है। बाजार में भरोसे की बेहद कमी है, लेकिन इकोनॉमी मजबूत है। अगर टैरिफ से 1% का भी असर आया तो भी भारत सबसे तेज इकोनॉमी है और अभी तो हमने इसमें GST कटौती का असर जोड़ा ही नहीं है। सोचिए अगर GST कटौती के असर से कितना बड़ा फायदा होगा। बाजार इस समय चल नहीं रहा है इसका मतलब ये नहीं बै कि आगे भी नहीं चलेगा। बाजार ने 1 साल रिटर्न नहीं दिया तो हो सकता है आगे दुगना रिटर्न दे। बाजार में किसी भी बड़े टॉप या बॉटम को आकलन करना असंभव है। इकोनॉमी से जुड़े शेयरों में बने रहें और हर गिरावट में जोड़ें, लेकिन अगर आप ट्रेडर हैं तो स्क्रीन का सम्मान करें। छोटी अवधि में जब तक 2-3 दिन मजबूत क्लोजिंग न मिले, लॉन्ग लेकर नहीं जाएं। इंट्राडे में दोनों तरफ ट्रेड के लिए तैयार रहें। निफ्टी के लिए 2-3 दिन higher lows बनाना जरूरी है। स्टॉक स्पेसिफिक अभी भी शानदार मौके हैं।
निफ्टी पर रणनीति
पहला सपोर्ट 24,300-24,350 (हाल के निचले स्तर) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,100-24,150 (200 DMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,550-24,600 (ऑप्शन जोन) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 24,700-24,750 (10 DEMA) पर है। Wait and watch करें, 45 मिनट बाद ही रणनीति बनाएं।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
निफ्टी बैंक काफी कमजोर हो गया है। आखिरी बड़ा सपोर्ट 52,900 (200 DMA)
इसके ऊपर छोटा सपोर्ट 53,200-53,300 पर है । पहला रजिस्टेंस 53,800-54,000 पर है । बड़ा रजिस्टेंस 54,200-54,500 पर है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।