Get App

बाजार के लिए ये चार संकेत अहम, निफ्टी के लिए अब 24,300–24,350 का स्तर बचाना बेहद जरूरी

बाजार में निवेश करने के लिए का ये सबसे अच्छा समय है। बाजार में भरोसे की बेहद कमी है, लेकिन इकोनॉमी मजबूत है। अगर टैरिफ से 1% का भी असर आया तो भी भारत सबसे तेज इकोनॉमी है और अभी तो हमने इसमें GST कटौती का असर जोड़ा ही नहीं है। सोचिए अगर GST कटौती के असर से कितना बड़ा फायदा होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 8:43 AM
बाजार के लिए ये चार संकेत अहम, निफ्टी के लिए अब 24,300–24,350 का स्तर बचाना बेहद जरूरी
निफ्टी बैंक काफी कमजोर हो गया है। आखिरी बड़ा सपोर्ट 52,900 (200 DMA) इसके ऊपर छोटा सपोर्ट 53,200-53,300 पर है ।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

बाजार में संकेत तो बढ़िया हैं, लेकिन क्या हम चलेंगे? पहला संकेत 'Dead Economy' कहने वालों के मुंह पर बड़ा तमाचा है। भारतीय अर्थव्यवस्था ने Q1 में 7.8% की ग्रोथ दिखाई। दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी इकोनॉमी बनी। वहीं दूसरा संकेत US की अपील कोर्ट ने भी ट्रंप के टैरिफ को अवैध बताया। हालांकि ट्रंप के पास अब भी सुप्रीम कोर्ट जाने का रास्ता खुला है। तीसरा संकेत

बड़ा जियोपॉलिटिकल बदलाव संभव है। रूस, भारत और चीन का साथ आना एक नई सुपरपावर बना सकता है। चौथा संकेत इस हफ्ते GST काउंसिल की बैठक भी है। 3-4 सितंबर को GST काउंसिल की बैठक होगी।

संकेत शानदार, लेकिन क्या बाजार चलेगा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें