पीसी ज्वैलर्स (PC Jewellers) से लेकर स्काई गोल्ड ( Sky Gold) तक कुछ कंपनियों में इस हफ्ते कुछ गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। हम यहां कुछ कंपनियों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें स्टॉक स्पिल्ट, बोनस और अन्य कॉरपोरेट एक्शन दिख सकता है। एवनमोर कैपिटल एंड मैनेजमेंट सर्विसेज (Avonmore Capital & Management Services) जैसे स्टॉक के राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 12 दिसंबर 2024 तय की गई है। एवनमोर के पास 415 करोड़ रुपये का मार्केट कैपिटल है।
