देश में एयरपोर्ट निजीकरण का तीसरा चरण जल्द शुरू हो सकता है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक 11 एयरपोर्ट्स के लिए जल्द ही बोली मंगाई जा सकती है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल जानकारी देते हुए सीएनबीसी -आवाज संवाददाता रोहन सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट निजीकरण के जल्द शुरू होने वाले तीसरे चरण के दौरान 11 एयरपोर्ट्स के लिए बोली मंगाई जा सकती है। इसमें बंगलुरु और हैदराबाद एयरपोर्ट्स का निजीकरण भी संभव है। इन दोनों एयरपोर्ट्स में AAI की हिस्सेदारी बेची जा सकती है।
