Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की फूड और बेवरेज कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है लेकिन फिलहाल इसमें बिकवाली का तगड़ा दबाव दिख रहा है। करीब 13 साल में इसने निवेशकों के एक लाख रुपये को एक करोड़ रुपये की पूंजी बना दिया और रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि फिर इस हाई से यह 28 फीसदी फिसल गया और अभी 28 फीसदी की गिरावट और सकती है। फिलहाल बीएसई पर यह 907.25 रुपये के भाव (Tata Consumer Products Share Price) पर है।