Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) के शेयर आज इंट्रा-डे में 9 फीसदी से अधिक उछल गए। इसके शेयरों में यह जोरदार तेजी घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के डबल पॉजिटिव रुझान पर आई है। ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग को डबल अपग्रेड कर दी है और टारगेट प्राइस भी करीब 9 फीसदी बढ़ा दिया है। इसके चलते शेयर आज इंट्रा-डे में 9.30 फीसदी उछलकर 1500.00 रुपये पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में आज बीएसई पर यह 8.86 फीसदी की बढ़त के साथ 1494.00 रुपये (Tata Communications Share Price) पर बंद हुआ है।
