सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि 23,440-23,475 पर 10 और 20 DEMA है। जब तक क्लोजिंग इसके ऊपर हो रही है, ट्रेंड खराब नहीं है। इन लेवल्स के नीचे बड़ा ट्रेंड फिर से एक्टिव होगा। 22,830 से 23,730 के बीच 900 अंकों की रैली हुई (क्लोजिंग बेसिस पर) है। लेकिन यह 900 अंकों की रैली बहुत oversold स्तरों से थी। घरेलू संकेतो तो अच्छे रहे हैं लेकिन ग्लोबल संकेत फिर खराब हुए। अगर बाजार अच्छे संकेतों पर भी ना चले तो मतलब कुछ गड़बड़ है। वैसे भी, मिडकैप और स्मॉल कैप मार्केट अभी भी काफी खराब हैं। लार्जकैप और मेगाकैप में ही इस समय वैल्यू है। निवेशकों के लिए थोड़ा मुश्किल समय है लेकिन मौके खोजने का समय भी यही है