Get App

इस साल मोमेंटम में नहीं वैल्यू में बनेगा पैसा, अनुज सिंघल से जानें किस सेक्टर के वैल्यूएशन हैं सबसे शानदार

अनुज सिंघल ने कहा कि सबसे अहम सपोर्ट: 23,440-23,475 (10, 20 DEMA, शुक्रवार का निचला स्तर) पर है। इसके बाद अगला सपोर्ट 23,350-23,400 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि पहला रजिस्टेंस 23,600-23,700 (शुक्रवार का हाई, ऑप्शन जोन) पर है। सबसे अहम रजिस्टेंस 23,750-23,850 (हाल का हाई) पर है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 10, 2025 पर 9:04 AM
इस साल  मोमेंटम में नहीं वैल्यू में बनेगा पैसा, अनुज सिंघल से जानें किस सेक्टर के वैल्यूएशन हैं सबसे शानदार
सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि 23,440-23,475 पर 10 और 20 DEMA है। जब तक क्लोजिंग इसके ऊपर हो रही है, ट्रेंड खराब नहीं है।

सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि 23,440-23,475 पर 10 और 20 DEMA है। जब तक क्लोजिंग इसके ऊपर हो रही है, ट्रेंड खराब नहीं है। इन लेवल्स के नीचे बड़ा ट्रेंड फिर से एक्टिव होगा। 22,830 से 23,730 के बीच 900 अंकों की रैली हुई (क्लोजिंग बेसिस पर) है। लेकिन यह 900 अंकों की रैली बहुत oversold स्तरों से थी। घरेलू संकेतो तो अच्छे रहे हैं लेकिन ग्लोबल संकेत फिर खराब हुए। अगर बाजार अच्छे संकेतों पर भी ना चले तो मतलब कुछ गड़बड़ है। वैसे भी, मिडकैप और स्मॉल कैप मार्केट अभी भी काफी खराब हैं। लार्जकैप और मेगाकैप में ही इस समय वैल्यू है। निवेशकों के लिए थोड़ा मुश्किल समय है लेकिन मौके खोजने का समय भी यही है

बाजार: क्या है अब बिग पिक्चर?

अनुज सिंघल ने कहा बाजार में बड़ा वाला प्राइस डैमेज अब खत्म हो गया है। शायद कुछ समय बाजार अब तंग करे। बैंक निफ्टी में अब रिस्क-रिवार्ड पॉजिटिव है। अनुज सिंघल ने कहा कि बजट और RBI रेट कट के बाद बैंकों में रैली की उम्मीद है। लार्जकैप प्राइवेट और सरकारी बैंकों के वैल्यूएशन भी काफी शानदार हैं। इसके अलावा, FMCG शेयरों में भी रिस्क-रिवार्ड अच्छा है। सबसे शानदार सेक्टर है ऑटो, लेकिन वैल्युएशन थोड़े महंगे हैं। ऑटो के लिए बजट और पॉलिसी से डबल स्टिमुलस है।

ऑटो के अलावा, व्हाइट गुड्स शेयरों में भी रिस्क-रिवार्ड अब अच्छा है। IT और फार्मा में अब रिस्क-रिवार्ड उतना अच्छा नहीं है। डिफेंस, रेलवे, EMS जैसी शेयरों से दूरी बनाए रखें। जरूरी नहीं है कि जो पिछले साल चला वो 30-40% करेक्शन के बाद चल जाए। काफी शेयर हैं जो 30-40% करेक्शन के बाद भी महंगे हैं। इस साल पैसा मोमेंटम में नहीं, वैल्यू में बनेगा।

निफ्टी पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें