सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते JM Financial की सोनी पटनायक, Prithvi Finmart के हरीष जुजारे और Raghunath Capital के पवन माहेश्वरी के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर सोनी पटनायक के सुझाये स्टॉक्स ने 3.44% का रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर हरीष जुजारे के सुझाये स्टॉक्स ने 3.25% का रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर पवन माहेश्वरी के सुझाये स्टॉक्स ने 4.29% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।