बाजार में हालिया तेजी के बाद सोमवार 18 सितंबर को मुनाफावसूली देखी गई और ऐसा लगता है कि बाजार अस्थायी रूप से ओवरबॉट जोन में चला गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे में आगे भी कारोबार के दायरे में रहने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि 20,000-19,900 के स्तर पर बाजार को अहम सपोर्ट है। वहीं ऊपर की ओर सूचकांक को 20,500 अंक की तरफ आगे बढ़ने के लिए पहले 20,200 से बाहर निकालने की जरूरत है।