Get App

Titan Share Price: रेखा झुनझुनवाला को ₹1000 करोड़ का नुकसान, टाटा ग्रुप का शेयर 6% टूटा, जानें कारण

Titan Share Price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन लिमिटेड के शेयरों में आज 8 जुलाई को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 6 फीसदी से भी अधिक टूटकर 3,438.30 रुपये के स्तर पर आ गया। इस गिरावट के चलते दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला को लगभग 1,000 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। मार्च तिमाही तक, रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन में 5.15 फीसदी हिस्सेदारी थी

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 3:28 PM
Titan Share Price: रेखा झुनझुनवाला को ₹1000 करोड़ का नुकसान, टाटा ग्रुप का शेयर 6% टूटा, जानें कारण
Titan Share Price: टाइटन का मार्केट कैप मंगलवार 8 जुलाई को घटकर 3.06 लाख करोड़ पर आ गया

Titan Share Price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन लिमिटेड के शेयरों में आज 8 जुलाई को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 6 फीसदी से भी अधिक टूटकर 3,438.30 रुपये के स्तर पर आ गया। इस गिरावट के चलते दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला को लगभग 1,000 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। मार्च तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन में 5.15 फीसदी हिस्सेदारी थी। सोमवार 7 जुलाई को उनकी इस 5.15% हिस्सेदारी की वैल्यू करीब 16,800 करोड़ रुपये थी, जो अब घटकर करीब 15,800 करोड़ रुपये पर आ गई।

दोपहर 3 बजे के करीब, टाइटन लिमिटेड के शेयर एनएसई पर 6.04 फीसदी गिरकर 3,444.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस गिरावट के चलते कंपनी के मार्केट कैप घटकर 3.06 लाख करोड़ पर आ गया।

टाइटन के शेयरों में यह गिरावट उसके जून तिमाही के बिजनेस अपडेट के बाद आई, जिससे निवेशकों को निराश किया है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसे जून तिमाही के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 18 फीसदी रहने का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि इस ग्रोथ की अगुआई ज्वैलरी सेगमेंट करेगा।

हालांकि, ब्रोकरेज को कंपनी का EBIT मार्जिन 11% रहने का अनुमान है, जो पिछले साल की तुलना में 20 बेसिस पॉइंट्स कम है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) और शुद्ध मुनाफा (PAT) में क्रमश: 20% और 19% की ग्रोथ का अनुमान लगाया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें