Get App

टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने 3 साल में दिया 134.88% रिटर्न, शेयरखान को अभी भी दिख रहा कमाई का मौका, जानिए टारगेट प्राइस

Titan Share price: स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में यह स्टॉक 0.72 फीसदी टूटा है जबकि 1 महीने में इसमें 0.40 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जबकि 3 महीने में यह शेयर 12.69 फीसदी भागा है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 08, 2022 पर 12:34 PM
टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने 3 साल में दिया 134.88% रिटर्न, शेयरखान को अभी भी दिख रहा कमाई का मौका, जानिए टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि आगे कंपनी के ज्वेलरी कारोबार से होने वाली कमाई में 20 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है

Titan Share price: घरेलू ब्रोकरेज हाउस शेयरखान टाटा ग्रुप की कंपनी Titan को लेकर काफी बुलिश है। इस स्टॉक पर 4 अक्टूबर 2022 को जारी रिपोर्ट में शेयरखान ने कहा है कि कंपनी के ज्वेलरी स्टोरों पर अच्छी डिमांड और फुटफॉल में सुधार के चलते 30 सितंबर 2022 को खत्म हुई दूसरी तिमाही में टाइटन के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में सालाना आधार पर 18 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। इस ग्रोथ के साथ यह 8567 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। बता दें कि इस आंकड़े में बुलियन बिक्री के आंकड़े शामिल नहीं है।

दूसरी तिमाही में किया अच्छा प्रदर्शन

दूसरी तिमाही में कंपनी का एबिटडा मार्जिन सालाना आधार पर 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 13.6 फीसदी पर रहा है जबकि मुनाफे में सालाना आधार पर 30 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह 835 करोड़ रुपये पर रहा है। दूसरी तिमाही में कंपनी के ज्वेलरी बिजनेस में सालाना आधार पर 18 फीसदी जबकि वॉच बिजनेस में सालाना आधार पर 20 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। हालांकि कंपनी के आईकेयर बिजनेस की ग्रोथ 4 फीसदी के हल्के स्तर पर रही है।

आगे कैसी रह सकती है चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें