Titan Share price: घरेलू ब्रोकरेज हाउस शेयरखान टाटा ग्रुप की कंपनी Titan को लेकर काफी बुलिश है। इस स्टॉक पर 4 अक्टूबर 2022 को जारी रिपोर्ट में शेयरखान ने कहा है कि कंपनी के ज्वेलरी स्टोरों पर अच्छी डिमांड और फुटफॉल में सुधार के चलते 30 सितंबर 2022 को खत्म हुई दूसरी तिमाही में टाइटन के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में सालाना आधार पर 18 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। इस ग्रोथ के साथ यह 8567 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। बता दें कि इस आंकड़े में बुलियन बिक्री के आंकड़े शामिल नहीं है।
