Titan Company Stock Price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयरों में आगे लगभग 14 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसी उम्मीद ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने जताई है। ब्रोकरेज ने टाइटन के शेयर के लिए 4150 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। यह BSE पर 25 जून को शेयर के बंद भाव से 13.6 प्रतिशत ज्यादा है। रेटिंग 'आउटपरफॉर्म' ही रखी है।