Get App

Titan के शेयर में है 14% तक चढ़ने का दम! मैक्वेरी ने जताई उम्मीद; क्या दिया तर्क और रेटिंग

Titan Share Price: मैक्वेरी को अपनी रिसर्च में पता चला है कि भले ही सोने की कीमतों में उछाल है लेकिन इसके बावजूद वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही यानि अप्रैल-जून में ज्वैलरी की मांग मजबूत रही। जून तिमाही में टाइटन के ज्वैलरी सेगमेंट की बिक्री और EBIT में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की वृद्धि दिखेगी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 1:01 AM
Titan के शेयर में है 14% तक चढ़ने का दम! मैक्वेरी ने जताई उम्मीद; क्या दिया तर्क और रेटिंग
Titan Company के शेयरों में 25 जून को बीएसई पर दिन में लगभग 4 प्रतिशत तक की तेजी दिखी।

Titan Company Stock Price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयरों में आगे लगभग 14 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसी उम्मीद ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने जताई है। ब्रोकरेज ने टाइटन के शेयर के लिए 4150 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। यह BSE पर 25 जून को शेयर के बंद भाव से 13.6 प्रतिशत ज्यादा है। रेटिंग 'आउटपरफॉर्म' ही रखी है।

मैक्वेरी को अपनी रिसर्च में पता चला है कि भले ही सोने की कीमतों में उछाल है लेकिन इसके बावजूद वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही यानि अप्रैल-जून में ज्वैलरी की मांग मजबूत रही। हालांकि जून में खरीद में थोड़ी कमी दिखी। मैक्वेरी का मानना है कि जून तिमाही में टाइटन के ज्वैलरी सेगमेंट की बिक्री और EBIT में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की वृद्धि दिखेगी।

ब्रोकरेज ने प्रतिस्पर्धी नई लॉन्चिंग्स और बढ़ती प्रॉफिटेबिलिटी की मदद से वित्त वर्ष 2026 के लिए ज्वैलरी EBIT मार्जिन को 11 प्रतिशत और 11.5 प्रतिशत के बीच बरकरार रखने के टाइटन के विश्वास का भी जिक्र किया। मैक्वेरी ने बताया कि टाइटन की EBIT ग्रोथ पिछले कुछ समय से बिक्री से पिछड़ रही है, लेकिन अब यह ट्रेंड उलट रही है।

3 महीने में Titan शेयर 20 प्रतिशत चढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें