Get App

Titan में दिखेगी अच्छी ग्रोथ, आगे क्विक कॉमर्स सेक्टर पकड़ेगा जोरदार रफ्तार : कम्प्लीट सर्किल के गुरमीत चड्ढा

Market outlook : गुरमीत चड्ढा ने कहा कि बाजार का माइक्रो सेटअप अच्छा हुआ है। क्रूड सस्ता हुआ है। डॉलर इंडेक्स में भी नरमी आई है। US में 0.25 फीसदी रेट कट जल्द आने वाला है। गुरमीत चड्ढा ने बताया कि उन्होंने गोल्ड का एक्सपोजर बढ़ाया है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वे इक्विटी को लेकर बियरिश हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 22, 2024 पर 12:11 PM
Titan में दिखेगी अच्छी ग्रोथ, आगे क्विक कॉमर्स सेक्टर पकड़ेगा जोरदार रफ्तार : कम्प्लीट सर्किल के गुरमीत चड्ढा
गुरमीत चड्ढा गोल्ड बेस्ड NBFCs को लेकर पॉजिटिव नहीं हैं। उनका मानना है कि आगे इनके कारोबार में बहुत तेजी की उम्मीद नहीं है

Stock market : बिग मार्केट वॉयस में बाजार पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े कम्प्लीट सर्किल (Complete Circle) के मैनेजिंग पार्टनर & CIO गुरमीत चड्ढा। सबसे पहले बाजार पर डाल लेते हैं एक नजर। बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी 69.60 अंक यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 24,839.75 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 242.68 अंक यानी 0.30 फीसदी की तेजी लेकर 81,142.98 के स्तर पर दिख रहा है। बैंक निफ्टी में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। यह 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 50,990.45 के स्तर पर नजर आ रहा है।

गुरमीत चड्ढा की राय

ऐसे में बाजार पर अपनी राय देते हुए गुरमीत चड्ढा ने कहा कि बाजार का माइक्रो सेटअप अच्छा हुआ है। क्रूड सस्ता हुआ है। डॉलर इंडेक्स में भी नरमी आई है। US में 0.25 फीसदी रेट कट जल्द आने वाला है। भारत में महंगाई कंट्रोल में दिख रही है। लेकिन अभी बाजार पर न्यूट्रल नजरिया है।

गोल्ड का एक्सपोजर बढ़ाया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें