Stock market : बिग मार्केट वॉयस में बाजार पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े कम्प्लीट सर्किल (Complete Circle) के मैनेजिंग पार्टनर & CIO गुरमीत चड्ढा। सबसे पहले बाजार पर डाल लेते हैं एक नजर। बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी 69.60 अंक यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 24,839.75 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 242.68 अंक यानी 0.30 फीसदी की तेजी लेकर 81,142.98 के स्तर पर दिख रहा है। बैंक निफ्टी में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। यह 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 50,990.45 के स्तर पर नजर आ रहा है।
