सीएनबीसी -आवाज के अनुज सिंघल ने कहा कि सोमवार को बाजार के गिरने के 3 बड़े कारण में पहला चीन दूसरा सेबी और तीसरा जापान है। चीन को लेकर टेंशन ये हैं कि राहत पैकेज के बाद चीन के बाजार सोमवार को 8 फीसदी उछलकर बंद हुए। भारत से चीन पैसा जाने का डर है। इसीलिए कल FIIs ने कैश में 10,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। सोमवार की गिरावट 5-6 लार्जकैप शेयरों के चलते थी। बाजार breadth उतनी खराब नहीं थी।