Get App

Today's Broker's Top Calls: आईटीसी, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और रिलायंस इंडस्ट्रीज हैं ब्रोकर्स के रडार पर

BAJAJ AUTO पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 4400 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक बुल केस में शेयर 41% ऊपर जबकि बेयर केस में 12% नीचे फिसल सकता है। जेपी मॉर्गन का कहना है कि गाड़ियों के एक्सपोर्ट में नरमी दिख सकती है। वहीं Q2FY24 में गाड़ियों का एक्सपोर्ट बढ़ने की उम्मीद है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 29, 2023 पर 9:14 AM
Today's Broker's Top Calls: आईटीसी, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और रिलायंस इंडस्ट्रीज हैं ब्रोकर्स के रडार पर
RELIANCE INDUSTRIES पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 2960 रुपये प्रति शेयर तय किया है

सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों और ट्रेडर्स लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने आईटीसी (ITC), बजाज ऑटो (BAJAJ AUTO), आईसीआईसीआई लोम्बार्ड(ICICI LOMBARD) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RELIANCE INDUSTRIES) जैसे स्टॉक्स को अपनी कॉल लिस्ट में शामिल किया है। आज मॉर्गन स्टैनली ने आईटीसी पर ओवरवेट रवैया अपनाया है। जबकि जेपी मॉर्गन ने भी बजाजा ऑटो पर ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं रिलायंस पर ब्रोकरेज की ओवरवेट कॉल है।

MS ON ITC

मॉर्गन स्टैनली ने आईटीसी पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 415 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि किंग साइज फिल्टर सेगमेंट में 3% कीमत बढ़ोतरी संभव है। गोल्ड फ्लेक सिगरेट की कीमतें 3% बढ़ सकती हैं। Bristol ब्रान्ड की कीमतें भी बढ़ सकती हैं। पोर्टफोलियो के स्तर पर 1% तक कीमत बढ़ोतरी हो सकती है।

JP MORGAN ON BAJAJ AUTO

जेपी मॉर्गन ने बजाज ऑटो पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 4400 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि बुल केस में शेयर 41% ऊपर जा सकता है। जबकि शेयर बेयर केस में 12% नीचे फिसल सकता है। ब्रोकर को गाड़ियों के एक्सपोर्ट में नरमी की उम्मीद है। उनका कहना है कि Q2FY24 में गाड़ियों का एक्सपोर्ट बढ़ सकता है। 2 और 3 व्हीलर गाड़ियों के वाल्यूम में बढ़ोतरी हो सकती है। मार्जिन में सुधार की उम्मीद है। एक्सपोर्ट रिकवरी को लेकर निवेशक चिंतित हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें