सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों और ट्रेडर्स लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने आईटीसी (ITC), बजाज ऑटो (BAJAJ AUTO), आईसीआईसीआई लोम्बार्ड(ICICI LOMBARD) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RELIANCE INDUSTRIES) जैसे स्टॉक्स को अपनी कॉल लिस्ट में शामिल किया है। आज मॉर्गन स्टैनली ने आईटीसी पर ओवरवेट रवैया अपनाया है। जबकि जेपी मॉर्गन ने भी बजाजा ऑटो पर ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं रिलायंस पर ब्रोकरेज की ओवरवेट कॉल है।