14 अक्टूबर को बाजार लगातार तीसरे हफ्ते वोलेटाइल और रेंजबाउंड रहा। पिछले हफ्ते निफ्टी 16750-16800 के स्तर के आसपास सपोर्ट लेता दिखा। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 17350-17400 पर रजिस्टेंस नजर आया। अब इन दोनों छोरों के किसी भी तरफ आने वाला कोई मूव बाजार की दिशा तय करेगा। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक बाजार के अगले कुछ हफ्ते के दौरान सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है।
