Get App

Top 10 trading ideas: बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच भी ये 10 स्टॉक्स अगले 3-4 हफ्तों में करा सकते हैं जोरदार कमाई

फाइजर में 4100 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 4800 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 17, 2022 पर 12:09 PM
Top 10 trading ideas: बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच भी ये 10 स्टॉक्स अगले 3-4 हफ्तों में करा सकते हैं जोरदार कमाई
Samco Securities की अपूर्वा शेठ का कहना है कि पिछले तीन हफ्तों के कैंडल में दोनों छोरों पर बड़ी बाती दिख रही है। ये भारी वोलैटिलिटी की वजह से ट्रेडरों में व्याप्त अनिश्चितता की स्थिति की ओर संकेत करता है

14 अक्टूबर को बाजार लगातार तीसरे हफ्ते वोलेटाइल और रेंजबाउंड रहा। पिछले हफ्ते निफ्टी 16750-16800 के स्तर के आसपास सपोर्ट लेता दिखा। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 17350-17400 पर रजिस्टेंस नजर आया। अब इन दोनों छोरों के किसी भी तरफ आने वाला कोई मूव बाजार की दिशा तय करेगा। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक बाजार के अगले कुछ हफ्ते के दौरान सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है।

निफ्टी 50 पिछले सप्ताह के नुकसान के लगभग आधे भाग की भरपाई करते हुए हफ्ते के दौरान 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 17186 पर बंद हुआ। शुक्रवार की रैली के चलते बाजार हफ्ते भर में हुए नुकसान की कुछ भरपाई करता दिखा। लेकिन ऊपरी स्तरों पर मुनाफा वसूली दिखी। इससे बाजार में दिखी तेजी के टिकाऊपन को लेकर शंका पैदा हो रही है।

हालांकि निफ्टी ने शुक्रवार को डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाया था। वहीं, वीकली चार्ट पर इसने हाई वेव जैसा पैटर्न बनाया। ये बाजार में हाई वोलैटिलिटी बने रहने का संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें