Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- TORRENT POWER पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। कंपनी की शेयर गिरवी रखने की खबर पर सफाई आई है। उनका कहना है कि प्रोमोटर ग्रुप की शेयर गिरवी की कोई योजना नहीं है। सिप्ला में हिस्सा खरीद लिए शेयर गिरवी रखने की खबरें थी। टोरेंट पावर में प्रोमोटर की कुल 53.57% हिस्सेदारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2023 पर 9:31 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
UJJIVAN SF BANK पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। NCLT ने उज्जीवन फाइनेंशियल के साथ मर्जर को मंजूरी दी है

Top 20 Stocks Today- क्रूड में तेजी दिखाई दे रही है। ब्रेंट का भाव 91 डॉलर के करीब बरकरार नजर आ रहा है। वहीं WTI का भाव 87 डॉलर के पार बरकरार दिखाई दे रहा है। क्रूड के उत्पादन में गिरावट से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TORRENT POWER और UJJIVAN SF BANK सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) ICICI BANK (Green)

संदीप बख्शी की दोबारा नियुक्ति को RBI की मंजूरी मिली है। 3 अक्टूबर 2026 तक संदीप बख्शी MD & CEO बने रहेंगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें