Top 20 Stocks Today- गोदरेज प्रॉपर्टीज को झटका लगा। नवी मुंबई में CIDCO ने कंपनी को अलॉट किये गए दो प्लॉट रद्द किये है। इसके खिलाफा गोदरेज प्रॉपर्टीज ने फैसले को बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दी है। इसकी वजह से आज इसके साथ ही अन्य रियल एस्टेट शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए GODREJ PROPERTIES और SAVITA OIL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।