Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- HAPPIEST MINDS पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये हैं। तीसरी तिमाही में डॉलर आय 0.6% बढ़कर 494 लाख डॉलर रही। वहीं EBITDA 2% गिरकर 81 करोड़ रुपये रहा। हालांकि मुनाफा 2% बढ़कर 59.6 करोड़ रुपये रहा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 18, 2024 पर 9:48 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
MANALI PETROCHEMICALS पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी के मनाली के प्लांट में कामकाज शुरू हुआ है

Top 20 Stocks Today- कल की बड़ी गिरावट के बाद आज भी हमारे बाजारों में दबाव की आशंका है। निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन गिफ्ट निफ्टी करीब दो सौ प्वाइंट नीचे नजर आ रहा है। HDFC बैंक में आज भी तेज गिरावट की आशंका है। ADR में 9% की तेज गिरावट देखी गई है। कल करीब 8000 करोड़ की डिलिवरी बिकवाली हुई। लिहाजा आज इस दिग्गज शेयर और अन्य बैंकिंग स्टॉक्स के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HAPPIEST MINDS और MANALI PETROCHEMICALS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) PRICOL (GREEN)

कई बड़े फंड हाउस ने कंपनी के शेयर खरीदे हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें