Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- Interglobe Aviation पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। GMR एयरपोर्ट्स ने जुलाई के आंकड़े जारी किए। GMR के मुताबिक यात्रियों की पिछले साल से संख्या इस जुलाई में 30% तक बढ़ गई। उड़ानों की संख्या पिछले साल से इस जुलाई में 17% तक बढ़ गई

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 21, 2023 पर 10:28 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
KEC INTERNATIONAL पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी को कुल 1,007 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं

Top 20 Stocks Today- टाइटन ने Carat Lane में फाउंडर की बाकी बची करीब 27% हिस्सेदारी भी खरीद ली है। ये सौदा 4621 करोड़ रुपये में हुआ। अब कंपनी में टाइटन की हिस्सेदारी 98% से ज्यादा हुई। इसकी वजह से आज इस शेयर में एक्शन दिख सकता है। यहांत तक टाटा ग्रुप से जुड़े शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए COAL INDIA और CHENNAI PETRO सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

सुमित मेहरोत्रा की टीम

1) Bajaj Finance (red)

जियो फाइनेंशियल सर्विसेस की लिस्टिंग आज होगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें