Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- CYIENT पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में मुनाफा तिमाही आधार पर179 करोड़ रुपये से घटकर 122.3 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 1,849.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,926.4 करोड़ रुपये रही। कंपनी के CEO और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कार्तिकेयन नटराजन ने इस्तीफा दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2025 पर 9:53 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Bajaj Finance पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर ने चार्ट्स पर बुलिश फ्लैग पैटर्न बनाया लिहाजा इसमें तेजी की उम्मीद है

Top 20 Stocks Today- आज निफ्टी की कंपनी JSW स्टील और श्रीराम फाइनेंस के नतीजे आयेंगे। JSW स्टील के मुनाफे में 75% का दबाव संभव है। कंपनी की मार्जिन पर भी तगड़ी मार दिख सकती है। इसाथ ही DLF इंडिगो समेत वायदा की 10 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के साथ समान सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ZENSAR TECHNOLOGIES और Bajaj Finance सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) DR REDDYS LABORATORIES (RED)

सालाना आधार पर Q3 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,379 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,413.3 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 7,215 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,358.6 करोड़ रुपये रही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें