Get App

Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stock Today: GST में बड़े रिफॉर्म का काउंटडाउन शुरू हुआ। आज से GST काउंसिल की दो दिनों की बैठक हुई। 5% और 18% के दो स्लैब रखने के केंद्र के प्रस्ताव पर विचार होगा। ऑटो, इंश्योरेंस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 8:03 AM
Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
फूड डिलीवरी ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म फीस 20% बढ़ाई है। प्लेटफॉर्म फीस 10 से बढ़कर 12 की है।

Top 20 Stock Today: GST में बड़े रिफॉर्म का काउंटडाउन शुरू हुआ। आज से GST काउंसिल की दो दिनों की बैठक हुई। 5% और 18% के दो स्लैब रखने के केंद्र के प्रस्ताव पर विचार होगा। ऑटो, इंश्योरेंस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। TCS को Tryg से 7 साल के लिए 55 करोड़ यूरो का बड़ा ऑर्डर मिला। Tryg डेनमार्क, स्वीडन और नॉर्वे में कारोबार करने वाली नॉन लाइफ कंपनी है।

आशीष चतुर्वेदी की टीम

ETERNAL (GREEN)

फूड डिलीवरी ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म फीस 20% बढ़ाई है। प्लेटफॉर्म फीस 10 से बढ़कर 12 की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें