Top 20 Stock Today: GST में बड़े रिफॉर्म का काउंटडाउन शुरू हुआ। आज से GST काउंसिल की दो दिनों की बैठक हुई। 5% और 18% के दो स्लैब रखने के केंद्र के प्रस्ताव पर विचार होगा। ऑटो, इंश्योरेंस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। TCS को Tryg से 7 साल के लिए 55 करोड़ यूरो का बड़ा ऑर्डर मिला। Tryg डेनमार्क, स्वीडन और नॉर्वे में कारोबार करने वाली नॉन लाइफ कंपनी है।