Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- TATA POWER पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q2 में सालाना आधार पर मुनाफा 875.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 926.5 करोड़ रुपये रहा। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 15,738 करोड़ रुपये से घटकर 15,697.7 करोड़ रुपये रही

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 31, 2024 पर 9:02 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Canfin Homes पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल देते हुए कहा कि शेयर में 899-903 रुपये का जोन नया सप्लाई जोन है। कल शेयर सभी एवरेजों को ऊपर बंद हुआ

Top 20 Stocks Today- इंटरनेशनल मार्केट में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। सोना COMEX पर 2800 डॉलर के पार निकला। चांदी 12 सालों की ऊंचाई के करीब बरकरार है। US में Q3 के GDP आंकड़ों ने इसे सहारा दिया। क्रूड भी ढ़ाई परसेंट से ज्यादा उछला। इसकी वजह से तेल, पेंट, सीमेंट और गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए AUTOMOTIVE AXLES और City Union Bank सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) PVR INOX (GREEN)

शुक्रवार को सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 रिलीज हो रही है। लिहाजा स्टॉक में तेजी नजर आ सकती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें