Top 20 Stocks Today- इंटरनेशनल मार्केट में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। सोना COMEX पर 2800 डॉलर के पार निकला। चांदी 12 सालों की ऊंचाई के करीब बरकरार है। US में Q3 के GDP आंकड़ों ने इसे सहारा दिया। क्रूड भी ढ़ाई परसेंट से ज्यादा उछला। इसकी वजह से तेल, पेंट, सीमेंट और गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए AUTOMOTIVE AXLES और City Union Bank सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
