Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- BAJAJ FINANCE पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि QIP के जरिए कंपनी के बोर्ड ने 8000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी। बजाज फिनसर्व को 15.50 लाख कन्वर्टिबल वॉरंट जारी करने की मंजूरी दी। इसके साथ ही बजाज फिनसर्व को 15.50 लाख कन्वर्टिबल वॉरंट जारी होंगे

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 06, 2023 पर 8:57 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
INTERGLOBE AVIATION पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी आज से 300 रुपये से 1,000 रुपये तक फ्यूल चार्ज लगाएगी

Top 20 Stocks Today- कच्चे तेल की कीमतों में नरमी जारी है। ब्रेंट 2 परसेंट फिसलकर 85 डॉलर के नीचे आया। उधर, COMEX GOLD में लगातार 9वें दिन गिरावट देखने को मिली। US में ऊंची ब्याज दरें बरकरार रहने की आशंका से सोने की चमक घटी है। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इसके साथ ही गोल्ड लोन कंपनियों के शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए COAL INDIA और CHENNAI PETRO सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) SBI (Green)

सरकार ने चेयरमैन दिनेश खारा का कार्यकाल अगस्त 2024 तक बढ़ाया। सरकार ने MD अश्विनी तिवारी का कार्यकाल 2 साल बढ़ाया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें